पहलवानों की हुई पुलिस के साछ झड़प.. विनेश ने कहा नया देश मुबारक हो तो बजरंग पूनिया बोले हमें गोली ही मार दो।
टाकिंग पंजाब
दिल्ली। पिछले लंबे समय से बीजेपी के सांसद के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के साथ आज पुलिस की जमकर धक्का मुक्की हुई। पहलवान आज संसद की नई बिल्डिंग के सामने धरना दे रहे थे व जब पहलवानों ने बैरिकेड्स लांघ कर नई संसद की तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने जतर-मंतर पर लगे टेंट, कुर्सियां व अन्य सामान हटा दिया। इसके साथ ही पुलिस ने बजरंग पूनिया, विनेश-संगीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस विनेश व संगीता फोगाट को दिल्ली के कालकाजी थाने ले गई। विनेश और संगीता फोगाट को हिरासत में लिए जाने के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की पहलवानों के साथ अच्छी-खासी धक्कामुक्की हुई। पुलिस विनेश और संगीता फोगाट को जब बस में बैठाकर ले जा रही थी, तब विनेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि नया देश मुबारक हो। पहलवानों की गिरफ्तारी से गुस्साई साक्षी मलिक ने कहा कि यह कैसी गुंडागर्दी है ? पहलवानों व बुजुर्गों माताओं को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस जंतर-मंतर पर उनका मोर्चा उखाड़ रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि क्या यह लोकतंत्र है ? शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। हमें गोली ही मार दो। पुलिस व पहलवानों के बीच हुई इस झड़प का मुख्य कारण यह था कि पिछले 34 दिन से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके चलते रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें यह पहलवान शामिल होने जा रहे थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस महापंचायत की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बावजूद पहलवानों ने महापंचायत का आयोजन किया। जब सभी इक्टठा होकर संसद की तरफ जाने लगे तो उनका पुलिस के साथ टकराव हो गया। टकराव इतना बढ़ गया कि पुलिस को पहलवानों को हिरासत में लेना पड़ा.
महापंचायत में हरियाणा, यूपी और पंजाब समेत कई राज्यों से भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह ही सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी। दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों के सभी एंट्री और एग्जिट गेट भी बंद कर दिए गए। हरियाणा में सोनीपत के पास सिंघु बॉर्डर पर एक स्कूल में अस्थाई जेल बना दी गई।हरियाणा पुलिस ने रविवार सुबह ही हिसार, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, जींद और अंबाला में खाप प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया।हरियाणा में सभी टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात कर दी गई। महापंचायत के लिए दिल्ली जाने वालों को हिरासत में ले लिया गया।