कल निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दौरान की जाएगी हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत- सिख तालमेल कमेटी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख समुदाय के उत्पीड़न के खिलाफ कार्रवाई में शामिल बंदी सिंहों की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इस मुहिम का सिख तालमेल कमेटी ने समर्थन करते हुए इस अभियान को जालंधर में भी शुरू करने का फैसला लिया है। इस अभियान के बारे में बताते हुए सिख तालमेल कमेटी के अध्यक्ष तजिंदर सिंह प्रदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू, हरपाल सिंह चड्डा व विक्की सिंह खालसा ने कहा कि जालंधर शहर की संगतों की तरफ से अधिक से अधिक फार्म भरे जाएंगे व सजा पूरी कर चुके बंदी सिंहों की रिहाई के लिए आवाज उठाई जाएगी। सिख तालमेल कमेटी के द्वारा इस हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत सोमवार सुबह पुली अली मोहल्ला में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दौरान की जाएगी। इस मौके पर हरप्रीत सिंह सोनू, सुरजीत सिंह बस्ती मिठू, गुरचरण सिंह टोनी फतेह मोर्चा, सुखदेव सिंह कृष्णा नागर, मनजीत सिंह, गुरदित सिंह, अवतार सिंह, गुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।