सीएम भगवंत मान ने जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का किया ऐलान.. पंजाबियों ने दुनिया को दिए बड़े स्टार्टअप
टाकिंग पंजाब
मोहाली। मान सरकार की तरफ से पहली इन्वेस्ट पंजाब समिट का आखिरकार मोहाली में आज शुभारंभ हो गया। भगवंत मान सरकार को अपने इस पहले इन्वेस्टर समिट से राज्य के लिए करोड़ों रुपए के बड़े प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है। इस 2 दिवसीय इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करते ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जालंधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का ऐलान कर दिया। सीएम मान ने कहा कि जालंधर सबसे बड़ा स्पोर्ट्स का हब है व लुधियाना को मिनी मैनचेस्टर भी कहा जाता है। इतना ही नहीं, पंजाब सबसे बड़ा ट्रैक्टर्स निर्माता का प्रदेश है व साइकिल निर्माता में भी पंजाब अग्रणी है। पंजाब नई इंडस्ट्री पॉलिसी लाई जा चुकी है व इस पॉलिसी में 90 प्रतिशत सुझाव कारोबारियों के हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाबी मेहनती है व पंजाब पांच नदियों का प्रदेश है। पंजाबियों ने ही बड़े-बड़े आइडिया व स्टार्टअप दुनिया को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने समिट में उद्योगपतियों को भरोसा दिया कि उनकी सरकार पंजाब में इंडस्ट्री को सकारात्मक माहौल उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने देश-विदेश की कंपनियों को पंजाब में इन्वेस्टमेंट करने का न्योता भी दिया। उन्होंने कंपनियों को यहां 2-2 यूनिट लगाने की अनुमति देते हुए कहा कि अगर तीन की यूनिट की जरूरत हुई तो उसकी भी आज्ञा मिलेगी। सीएम भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार, इन्वेस्ट पंजाब समिट में राज्य के प्रमुख कारोबारियों की विदेशी डेलीगेट्स के साथ सीधी बातचीत कराई जाएगी। इससे तकनीकी पहलुओं के अलावा इंडस्ट्री के विकास में मदद मिलने की उम्मीद है। सीएम भगवंत मान ने इंडस्ट्रियलिस्ट को कारोबार के लिए पसंदीदा माहौल देने का वादा भी किया।