विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से लिया विभिन्न गेम्स में भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड) में स्काउट्स एवं गाइड्स के संस्थापक लार्ड रॉबर्ट बेडेन पावेल की जयंती पर ‘विश्व चिंतन दिवस’ मनाया गया, जिसमें मुख्यातिथि हेमंत कुमार (स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर ऑफ़ पंजाब रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। तत्पश्चात स्काउट्स एवं गाइड्स के विद्यार्थियों द्वारा मार्च-पास्ट किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गेम्स बड़े उत्साह और आनंद से खेली गईं। इस अवसर पर कलरिंग कम्पीटिशन भी करवाया गया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्काउट्स मास्टर कुमार जसदीप भुल्लर तथा गाइड्स कैप्टन मनीषा भी उपस्थित थीं। शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) ने बताया कि विश्व चिंतन दिवस स्काउट्स एंड गाइड के संस्थापक लार्ड रॉबर्ट बेडेन पावेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 22 फरवरी को मनाया जाता है। शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से विद्यार्थी न केवल अनुशासनबद्ध रहते हैं बल्कि उन्हें अपने देश के इतिहास को जानने के अवसर प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी गई।