✴️ प्रधान नन्द लाल वैद ने कहा.. भविष्य में भी अधिक से अधिक मोहयाल प्रतिभाशाली छात्रों को किया जायेगा सम्मानित।
टॉकिंग पंजाब। जालंधर मोहयाल सभा द्वारा भाई मतिदास छिब्बर मोहयाल भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पढ़ाई तथा अन्य क्षेत्रों में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले मोहयाल छात्रों को शील्ड, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए संगठन सचिव संदीप छिब्बर व सचिव अशोक दत्ता ने मोहयालो के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया।
सभा के अध्यक्ष नंद लाल वैद व कार्यक्रम के मुख्यातिथि तहसीलदार प्रवीण छिब्बर द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। मोहयाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीके बाली व उपाध्यक्ष डा एमबी बाली ने सम्मानित होने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा आप सब मोहयाल समाज की अमूल्य धरोहर हो व आपके हाथों में समाज और देश का भविष्य सुरक्षित हैं।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले बच्चों में उपासना दत्ता, स्वपनिल छिब्बर, तिरशला वैद, नैना बाली, आर्यन शर्मा (छिब्बर), संचय छिब्बर, पार्थी वैद, तमन्ना दत्ता, द्रष्टि दत्ता व अक्षिता दत्ता शामिल थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अश्विनी मैहता, उकेश बक्शी, राजीव दत्ता, डा रविन्द्र दत्ता, सुमन छिब्बर, संगीता मोहन, वन्दना छिब्बर, अश्विनी दत्ता, सतीश मैहता, अतुल दत्ता, कीर्ति दत्ता, गीता बाली, कुसुम दत्ता,अनु छिब्बर, नीरज दत्ता, गीता बाली, राधा दत्ता, कमला वैद, पंकज दत्ता, अनिल वैद, राजेश वैद, अन्शु छिब्बर, नीतू दत्ता, नीना मैहता, विक्रांत दत्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधान नन्द लाल वैद ने सभी आये हुए अतिथियों व कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद करने वाले सभी कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी अधिक से अधिक मोहयाल प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा व उनको करियर व व्यवसाय चुनने में सहायता करने के लिए शिविरो का आयोजन भी किया जायेगा।