पूर्व फूड एंड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू ने की कोर्ट में याचिका दायर।
अग्रिम जमानत की मांग, कहा.. गिरफ्तारी से पहले दिया जाए 7 दिन का नोटिस
टाकिंग पंजाब।
चंडीगड़। पंजाब में जब से आप सरकार ने भृष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, तब से पूर्व विधायकों व मंत्रियों के सर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। आप सरकार ने सबसे पहले अपने ही सेहत मंत्री की बलि देकर भृष्टाचार खिलाफ लड़ाई शुरू की थी। रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. विजय सिंगला ने तो हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की है। आप मंत्री की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब सरकार कांग्रेस के पूर्व वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत जहां गिरफ्तार हो चुके हैं व पूर्व पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा व पूर्व जंगलात मंत्री संगत सिंह गिलजियां के खिलाफ कार्रवाई करने के मूढ में है। इन तीनों कांग्रेसी नेताओं के बाद माना जा रहा है कि अब पूर्व फूड एंड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू भी आप सरकार की रडार पर हैं। पंजाब के पूर्व खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ टेंडर घोटाले का आरोप लगा है।
अपने कांग्रेसी मंत्रियों के खिलाफ हो रही इस कार्रवाई से घबराए पूर्व केबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने अपनी गिरफ्तारी से पहले ही हाईकोर्ट की शरण ले ली है। अब गिरफ्तारी से बचने के लिए पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने तो हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर याचिका भी दायर कर दी है। इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि उन्हें गिरफ्तार करने से पहले सात दिन पूर्व का नोटिस दिया जाए। यह याचिका अभी हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के समक्ष विचाराधीन है व जल्द ही इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है।