शराब नीति घोटाले में ईडी द्वारा भेजे गए समन को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने बताया गैरकानूनी…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है व झूठे आरोप लगाकर फर्जी समन भेजकर यह मुझे बदनाम करना चाहते हैं- अरविंद केजरीवाल

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा शराब नीति घोटाले के मामले में फिर से समन भेजा गया लेकिन केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए ईडी द्वारा भेजे समन को गैर कानूनी बताया। आप सुप्रीमों ने 4 मिनट 10 सेकेंड की वीडियो जारी करते हुए कहा कि नमस्कार- शराब घोटाला… पिछले 2 साल से यह शब्द आपने कई बार सुना होगा। दो साल से बीजेपी की कई सारी एजेंसी, कई रेड मार चुकी हैं। कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अब तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला है। कहीं से भी एक पैसा नहीं मिला है। अगर करप्शन हुआ होता तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां? इतना पैसा हवा में गायब हो गया।       उन्होनें कहा कि सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था, मैं गया था और उनके सारे सवालों के जवाब दिए थे लेकिन अब यह लोग लोकसभा चुनाव से 2 महीने पहले मुझे बुला रहे हैं, तो बीजेपी का मकसद कोई पूछताछ करना नहीं है, बल्कि पूछताछ के बुलाना बुलाना गिरफ्तार करवाना है, ताकि मैं चुनाव में प्रचार न कर सकूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बहुत से नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है, किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इनकी खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी। झूठे आरोप लगाकर फर्जी समन भेजकर यह मुझे बदनाम करना चाहते हैं।       अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे समन भेजे, मेरे वकीलों ने बताया, यह गैरकानूनी है। उन्‍होंने मुझे विस्तार से बताया कि यह क्यों गैरकानूनी है। उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया, इसका मतलब उनके पास मेरी बातों का जवाब नहीं है व इसका मतलब यह है कि समन गैर कानूनी है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में ईडी ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए थे। उनकी तरफ से 5 पन्नों के ईडी को कहा गया कि वे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं व उनसे जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *