प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने डीएवी कालेज जालंधर द्वारा मातृ भाषा दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। एचएमवी की टीम में गुरलीन कौर, बीए द्वितीय, एकता कपूर, बीए द्वितीय, तथा सिमरनजीत कौर, एम.ए. प्रथम शामिल थी। एचएमवी की टीम ने 14 टीमों को पछाड़ कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन व डीन यूथ वैलफेयर नवरूप ने छात्राओं, क्विज इंचार्ज बीनू गुप्ता व डा. संदीप कौर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा से जुड़े रहने के लिए छात्राओं का इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक है।