साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन
प्रधानमंत्री ने हमें अपने घर की बेटियां बताया लेकिन एक बार भी हमारी सुध नहीं ली- साक्षी मलिक
टाकिंग पंजाब
दिल्ली। भारत के पहलवानों का भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ संघर्ष अब भी जारी है। रविवार को हुई पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में एफआईआर दर्ज कर छोड़ दिया था। अब जंतर-मंतर से लौटे पहलवानों ने मंगलवार शाम छह बजे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने का ऐलान किया है। मेडल प्रवाहित करने को लेकर रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। साक्षी ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति की चुपी पर भी वार करते हुए लिखा कि हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, उनको लौटाने पर मन नहीं माना। राष्ट्रपति कुछ नहीं बोलीं। प्रधानमंत्री ने हमें अपने घर की बेटियां बताया लेकिन एक बार भी हमारी सुध नहीं ली। उन्होनें पहलवानों के साथ हुए व्यवहार को लेकर कहा कि हमें अपराधी बना दिया, शोषण करने वाला ठहाके लगा रहा। क्या हमने मेडल इसलिए जीते थे कि तंत्र हमारे साथ घटिया व्यवहार करे। हमें घसीटे और फिर हमें ही अपराधी बना दे। ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है, न कि हमें मुखौटा बना फ़ायदा लेने के बाद हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा अपवित्र तंत्र। साक्षी ने आगे लिखा कि अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं. अब लोगों को सोचना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़े हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफ़ेदी वाले तंत्र के साथ। पहलवानों के मेडल लौटाने को लेकर दंगल गर्ल गीता फोगाट ने कहा कि हर खिलाड़ी का देश के लिए मेडल जीतकर तिरंगा विदेशों में फहराने का सपना होता है। आंखों में आंसू आ गये ये देख कर कि हमारे पहलवान वही मेडल आज गंगा में बहा देंगे। इसी विषय में हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के फैसले पर कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से मेरी अपील है कि अपने मेडल गंगा में न बहाएं। आपको ये मेडल भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं मिले हैं।