प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं व विभागाध्यक्ष को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की बीएससी बायोटेक्नालिजी सेमेस्टर एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप 3 पोजीशनें प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। जसलीन कौर ने 400 में से 344 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मनकिरन कौर ने 333 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा आरूषि ने 328 अंक प्राप्त तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्ष डॉ. जतिंदर कुमार, डॉ. अंजना भाटिया व सुमित कुमार को बधाई दी।