शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु किया गया वृक्षारोपण

शिक्षा

विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना-अपना योगदान देने के लिए किया प्रेरित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘प्रगति सदन’ की इंचार्ज रेखा जोशी व नीलम ग्रोवर, रंजू शर्मा व लतिका शर्मा के मार्गदर्शन में नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ‘पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने फ़ाइबर बैग बनाकर समाज को प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि हम सबको पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना-अपना योगदान देना चाहिए।      प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रकृति को हमारी सनातन संस्कृति में माँ का दर्जा दिया गया है और यह हमारे लिए सदैव पूजनीय है, इसलिए हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु हम अपनी भूमिका अवश्य निभाएँगे। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा कि हम सबको पर्यावरण के प्रहरी बनकर इसके संरक्षण हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *