प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की समर कैंप में आयोजित गतिविधियों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में डॉ.विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट) तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की रुचियों के अनुकूल, उनके अवकाश का सदुपयोग करने के लिए कई गतिविधियों की व्यवस्था की गई। इस कैंप में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें डांस,आर्ट एंड क्राफ़्ट जैसी गतिविधियाँ करवाई गईं। इस कैंप के दौरान विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से हटकर बहुत कुछ सीखने को मिला। इस उपक्रम के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा समर कैंप के समापन दिवस पर विद्यार्थियों ने प्रसन्नतापूर्वक खूब मस्ती करते हुए धमाल मचाई। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने समर कैंप में आयोजित गतिविधियों की बहुत सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक सिद्ध होती हैं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने समर कैंप के सफल आयोजन के लिए संबंधित अध्यापकों के योगदान को संज्ञान में रखते हुए प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।