चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रा शिवानी को दी शुभकामनाऐं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्रों ने हमेशा हर क्षेत्र में अपना नाम चमकाया है इसी प्रकार एक बार फिर छात्रा शिवानी ने कॉलेज का नाम चमकाया। कॉलेज की बी.बी.ऐ एलएलबी दसवें सैमेस्टर की छात्रा शिवानी का नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है इसमें खास बात यह है कि पूरे पंजाब भर से केवल 2 ही छात्रों का चयन हुआ है। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एससी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी की इंटर्नशिप एक माह की है यह नैशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन में इंटर्नशिप के दिल्ली दफ्तर में होगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले सेंट सोल्जर छात्रों को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, पुनियाब राज्य मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में इस तरह की इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। प्रतिष्ठित इंटर्नशिप पाने के लिए कॉलेज के कुछ अन्य छात्र भी प्रयास कर रहे हैं जल्द ही वह भी सफल होंगे। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रा शिवानी के साथ अपनी पिछले दिनों की तस्वीर साँझा करते हुए कॉलेज की गतिविधि की सराहना की और छात्रा को शुभकामनाऐं दीं।