इस टीम का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है- प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को स्पैशल डायरैक्टर जनरल पुलिस ने कम्यूनिटी अफेयर्स डिवीजन के सांझ मेडीएशन टीम में बतौर सिविल मैंबर नियुक्त किया है। कालेज के फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बधाई दी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस टीम का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है तथा वह प्रभावित लोगों को फैमिली काउंसलिंग प्रदान करने का भरसक प्रयत्न करेंगी। परिवारों का जुड़े रहना समाज के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है तथा वह इसे निभाने का पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने लगातार स्पोर्ट के लिए डीएवी मैंटर्स का भी धन्यवाद किया।