प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा व अन्य फैकल्टी सदस्यों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की बीवॉक मैंटल हैल्थ काउंसलिंग सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। रूहानी ने 400 में से 364 अंकों से प्रथम, बस्मा ने 333 अंकों से दूसरा व अमनदीप ने 280 अंकों से तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर व अन्य फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी।