एलपीयू के चांसलर डॉ अशोक कुमार मित्तल ने मेधावी छात्र को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में स्कूल ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड फिजिकल साइंसेज के बीएससी फिजिक्स (ऑनर्स) के विद्यार्थी देवनारायण राजीव कुमार को फिनलैंड में मास्टर्ज की पढ़ाई के लिए 25 लाख रुपये से अधिक के स्कॉलरशिप की पेशकश की गई है। उन्हें फ़िनलैंड छात्रवृत्ति के तहत टूर्कू विश्वविद्यालय (यूटीयू) मेंसैद्धांतिक फिजिक्स का अध्ययन करना है, जिसमें 24000 यूरो की 100% शुल्क छूट, साथ ही 5000 यूरो भी शामिल हैं। स्टूडेंट्स को वृद्धिशील जीवन कौशलों से लैस करने के आदर्श वाक्य को अपनाते हुए, फिनलैंड दुनिया का 8वां सबसे शिक्षित देश है। फ़िनलैंड की टूर्कू यूनिवर्सिटी उदार स्कॉलरशिप के साथ केवल मेधावी और प्रेरित विद्यार्थियों का ही समर्थन करती है। यह यूनिवर्सिटी फिनलैंड के शिक्षा और संस्कृति मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय फिनलैंड छात्रवृत्ति कार्यक्रम के हिस्से के रूप में फिनलैंड छात्रवृत्ति प्रदान करती है। मेधावी स्टूडेंट को उसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए बधाई देते हुए, एलपीयू के चांसलर डॉ अशोक कुमार मित्तल ने उन्हें देश और वैश्विक समाज की भलाई खातिर एक विदेशी भूमि में अनुसंधान उन्मुख कौशल हासिल करने की सलाह दी।