चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने की विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस नॉर्थ कैंपस में शाइनिंग स्टार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब के मेधावी छात्रों को उनके समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, कैंपस डायरेक्टर डॉ. योगेश छाबड़ा व एसिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. रमनदीप गौतम ने जालंधर के नामी स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूलों की सूची में सीटी पब्लिक स्कूल, यूसीआई (लड़के और लड़कियां), कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, दयानंद मॉडल स्कूल, ब्लिस पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और कई अन्य शामिल हैं।
ये पुरस्कार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट हासिल करने वाले छात्रों को दिए गए। इस मौके पर सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें अपने जीवन के अनुभव दर्शकों के साथ साझा करने का मौका मिला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह छात्रों द्वारा दिखाई गई उल्लेखनीय मेहनत
और समर्पण का परिणाम है और उन्हें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
और समर्पण का परिणाम है और उन्हें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी।