प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने पूरे एचएमवी परिवार का उनके लगातार सहयोग के लिए किया धन्यवाद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर सुनहरे अक्षरों से इतिहास रचते हुए इंडिया टुडे रैंकिंग के माध्यम से नई ऊंचाईयों को हासिल किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में एचएमवी ने इंडिया टुडे रेंकिंग में आट्र्स, साइंस, कॉमर्स में पंजाब में प्रथम रैंक, मॉस कम्यूनिकेशन में पंजाब में तीसरा रैंक, फैशन डिजाइन में पंजाब में चौथा स्थान व बीसीए में पंजाब में सातवां स्थान प्राप्त किया। एचएमवी ने भारत के टॉप 10 कॉलेजों में अपना स्थान बनाया है।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी प्रबन्धकरी समिति, नई दिल्ली, लोकल एडवाइजरी कमेटी व पूरे एचएमवी परिवार का उनके लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया को भी बधाई दी। डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि लगभग सभी स्ट्रीम्स में एचएमवी जालंधर का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया गया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, लेफ्टिनेंट सोनिया महेन्द्रू, ज्योतिका मिन्हास, डिजाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता, फैशन विभाग से नवनीता, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, डॉ. शुचि व डॉ. सिम्मी को बधाई दी।