पीएम मोदी का ऐलान… पूरे देश में मनाई जाएगी रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती
कांग्रेस जैसी पार्टियों की गारंटी यानी नीयत में खोट गरीब पर चोट- नरेंद्र मोदी
टाकिंग पंजाब
शहडोल। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में शहडोल के लालपुर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च करते हुए एक क्लिक से साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे। साढ़े 3 करोड़ हितग्राहियों को एक क्लिक पर डिजिटल आयुष्मान कार्ड के वितरण के साथ ही एमपी में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया। राज्यपाल मंगूभाई पटेल व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का स्वागत किया व पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने शहडोल जिले के पकारिया में आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वसहायता समूहों और पेसा कमेटी के नेताओं के साथ-साथ पकारिया गांव के फुटबॉल क्लबों के कप्तानों से भी बातचीत की। उन्होनें कहा कि आज देश बहुत बड़ा संकल्प ले रहा है। ये संकल्प है सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का। सिकल सेल एनीमिया की बीमारी बहुत कष्टकारी होती है। लंबे समय तक दर्द सहने से शरीर के अंदरूनी अंग भी क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। ये बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। ये बीमारी आनुवांशिक है। पिछले 70 सालों में सिकल सेल एनीमिया बीमारी की चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया। इससे प्रभावित ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के थे। आदिवासी समाज के प्रति बेरुखी के चलते पहले की सरकारों के लिए ये कोई मुद्दा ही नहीं था, लेकिन आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती से निपटने का बीड़ा हमारी सरकार ने उठाया है। हमारे लिए आदिवासी समाज सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है। ये संवेदनशीलता के साथ ही भावनात्मक मुद्दा भी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई बीमारियों को हमने कम किया है। टीबी को 2025 तक खत्म करना है। कालाजार के 11 हजार मामले सामने आए थे। आज यह घटकर एक हजार से भी कम रह गए थे। 2013 में मलेरिया में दस लाख मामले थे। 2022 में दो लाख से कम रह गए हैं। कुष्ट रोग, दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या भी तेजी से घटे हैं। यह सिर्फ आंकड़े नहीं हैं। जब बीमारी कम होती है तो लोग दुख, संकट और मृत्यु से भी बचते हैं। बीमारियों पर खर्च कम हो, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना लाए हैं। लोगों पर बोझ कम हुआ है। मध्य प्रदेश में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। अगर किसी गरीब को कभी अस्पताल जाना पड़ा तो यह कार्ड उसकी जेब में पांच लाख रुपये के एटीएम कार्ड का काम करेगा। आप याद रखियेगा, आपको जो कार्ड मिला है, अस्पताल में उसकी कीमत पांच लाख रुपये के बराबर है। पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होनें विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना है। जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वह लोग आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए। झूठी गारंटी के नाम पर उनके धोखे के खेल को भांप लीजिए। जब मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं तो इसकी गारंटी है कि बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि यातायात व्यवस्था चौपट होने वाली है। पेंशन की गारंटी देते हैं तो तय है कि समय पर वेतन भी नहीं मिलेगा। सस्ता पेट्रोल देने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि टैक्स बढ़ाकर ने वाले हैं। इनकी रोजगार बढ़ाने की गारंटी देते हैं तो इसका मतलब है कि उद्योग-धंधे चौपट होने वाले हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियों की गारंटी यानी नीयत में खोट गरीब पर चोट। वह लोग 70 साल से गरीब को भरपेट भोजन दे नहीं सके। लेकिन यह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन की गारंटी देता है। वह 70 साल में गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा नहीं दे सके लेकिन हमने आयुष्मान कार्ड देकर स्वास्थ्य बीमा दिया है। उनकी गारंटी का मतलब है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी एकजुटता पर भी तीखा निशाना साधते हुए कहा कि जो साथ आने का वादा कर रहे हैं, उनके सोशल मीडिया में बयान वायरल हो रहे हैं। वह हमेशा से एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते रहे हैं। विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है। यह परिवारवादी पार्टियां अपने परिवारों का भला चाहती है। उनके पास सामान्य परिवारों को आगे ले जाने की गारंटी नहीं है। जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, वह जमानत लेकर बाहर घूम रहे हैं। जो घोटालों के आरोपों में सजा काट रहे हैं, वह एक मंच पर दिख रहे हैं। उनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की गारंटी नहीं है। वह एक सुर में देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उन्होनें आगे कहा कि वह देशविरोधी तत्वों के साथ बैठकें कर रहे हैं। उनके पास आतंकवाद मुक्त भारत की गारंटी नहीं है। वह गारंटी देकर निकल जाएंगे लेकिन भुगतना आपको पड़ेगा। वो गारंटी देकर अपनी जेब भर लेंगे, लेकिन नुकसान आपके बच्चों को उठाना होगा। वह गारंटी देकर अपने परिवार को आगे लेकर जाएंगे लेकिन इसकी कीमत देश को चुकानी होगी। इस वजह से आपको कांग्रेस समेत हर राजनीतिक दल की गारंटी से सतर्क रहना है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि झूठी गारंटी देने वालों का रवैया हमेशा से आदिवासियों के खिलाफ रहा है। जनजातीय समुदाय के युवाओं के सामने भाषा की चुनौती आती थी। अब नई शिक्षा नीति में इस समस्या को दूर किया गया है। झूठी गारंटी देने वाले राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं। वह नहीं चाहते कि आदिवासी भाई-बहनों के बच्चे अपनी भाषा में पढ़ाई कर सके। उन्हें पता है कि अगर आदिवासी, दलित, पिछड़ा और गरीब का बच्चा पढ़ लेगा तो उनकी वोटबैंक की सियासत चौपट हो जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती को पूरे देश में मनाया जाएगा। मैं घोषणा करता हूं कि रानी दुर्गावती की 500वीं जन्म शताब्दी पूरे देश में केंद्र सरकार मनाएगी। उनके जीवन के आधार पर फिल्म बनाई जाएगी। एक चांदी का सिक्का भी निकाला जाएगा। पोस्टल स्टैम्प भी निकाला जाएगा। रानी दुर्गावती की कहानी घर-घर में पहुंचाने की कोशिश करेंगे। हमारे लिए आदिवासी नायकों का सम्मान युवाओं का सम्मान है।