बारिश के कहर को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में रेड, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी…
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है। अब मौसम विभाग द्वारा 6 इलाकों राजपुरा, डेरा बस्सी, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बस्सी पठाना और खरड़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पंजाब के जिलों लुधियाना, चमकौर साहिब, समराला, बलाचौर, फिल्लौर, नकोदर, फगवाड़ा, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, होशियारपुर, बाबा बकाला साहिब अमृतसर, बटाला, भुलत्थ, दसूआ, मुकेरियां, गुरदासपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह बुडलाढ़ा, पटियाला, राजपुरा, खन्ना, खरड़, खमाणो, रूपनगर, बलाचौर, शाहकोट, सुल्तानपुर लोधी, खडूर साहिब, रायकोट, जगराओ, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल और पठानकोट में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य में जलभराव की स्थिति है, जिसे देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधायकों, अधिकारियों समेत जिलों के डीसी को फील्ड में जाने के आदेश दिए हैं। आदेश जारी करते हुए सीएम मान ने कहा कि जहां-जहां जलभराव की स्थिति है, वहां वाटर पंप का इस्तेमाल करें। अगले दो दिन भारी बारिश की आशंका के चलते अधिकारियों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला प्रशासनिक टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएम मान ने नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है। केबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को प्रशासन की तरफ से घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है, वह कृप्या अपने घर छोड़ दें। मोहाली में हालात काबू से बाहर होने पर एनडीआरएफ टीम बुलाई गई है, वहीं फिरोजपुर में बरसाती पानी बॉर्डर पार कर गया है। इन हालातों को देखते हुए पंजाब के सभी जिलों में फ्लड कंट्रोल यूनिट्स को एक्टिवेट किया गया है। सभी जिलों के डीसी की निगरानी में फ्लड कंट्रोल यूनिट्स को राहत कार्य में लगाया गया है व सभी मंत्री, विधायक और एसएसपी फील्ड में हैं।