द ओपन कालेज सर्वे रैंकिंग 2023 में एचएमवी को शैक्षणिक स्तर पर दी गई बेहतरीन रैंकिंग

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षों, फैकल्टी सदस्यों, स्टाफ, विद्यार्थियों व स्टेकहोल्डर्स को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय का इतिहास लगभग 100 साल पुराना है। शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी ने कई बार स्वयं को मील का पत्थर साबित किया है। कालेज को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व परफारमेंस के चलते कई अवार्डस से नवाजा जा चुका है। द ओपन कालेज सर्वे रैंकिंग 2023 में एचएमवी को शैक्षणिक स्तर पर बेहतरीन रैंकिंग दी गई है। कालेज ने साइंस में प्रथम, आर्ट्स, कामर्स व मॉस कम्यूनिकेशन में द्वितीय रैंक, फैशन डिजाइनिंग में तृतीय रैंक व बीसीए में पांचवां रैंक प्राप्त कर इतिहास रचा है।
      प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस प्राप्ति के लिए डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति की निरंतर स्पोर्ट के लिए उनका धन्यवाद किया तथा कहा कि फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने बहुत मेहनत की है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी विभागाध्यक्षों, फैकल्टी सदस्यों, स्टाफ, विद्यार्थियों व स्टेकहोल्डर्स को उनके निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) शिव रमन गौड़ तथा वाइस प्रेजीडेंट जस्टिस (रिटा.) एनके सूद की निरंतर स्पोर्ट रहती है।
     उन्होंने कहा कि एचएमवी भविष्य में भी इस रैंकिंग को बनाए रखेगा। प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया ने कहा कि एचएमवी ने शिक्षा जगत में सदैव अपना वर्चस्व कायम रखा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रैंकिंग टीम के सदस्यों रमा शर्मा, ज्योतिका मिन्हास, सोनिया महेंद्रू, डॉ. राखी मेहता, नवनीता, डॉ. सिम्मी, डॉ. जीवन, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, डॉ. शुचि शर्मा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *