पूर्व विधायक केडी भंडारी व आशु गुप्ता ने साधा पंजाब सरकार पर निशाना.. कहा, पंजाब सरकार हुई हर मोर्चे पर फेल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। वार्ड नंबर 66 में पूर्व विधायक केडी भंडारी व पूर्व पार्षद पति आशू गुप्ता द्वारा 40 जरूरतमंदों को बुढ़ापा-विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किए गऐ। इस दौरान पूर्व विधायक केडी भंडारी व आशु गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की अच्छी सोच के चलते पंजाब में करोड़ों लाभार्थियों को बुढ़ापा-विधवा पेंशन बांटी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं। पंजाब में सत्ता हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पूर्व सभी महिलाओं को 1000 रूपये देने का वादा मात्र दिखावा ही निकला। उन्होंने कहा कि पंजाब में आये दिन लोगों को धमकियां मिल रही हैं व लोगों की हत्या की जा रही है, लेकिन पंजाब सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में अमन शांति के लिए भाजपा की सरकार आना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमेशा गरीबों के हित के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। आज इस मौके पर हसन सोनी, रतन सिंह रत्तु, रविंद्र पाल मिड्डा, जोगिंदर कश्यप, राजू कश्यप, सुरेंद्र पाल, सोनी, शालु आदि मौजूद रहे।