प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की छात्रा के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में जालंधर सहोदय द्वारा सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल,जालंधर में आयोजित की गई पंजाबी काव्य पाठ प्रतियोगिता में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा हिताक्षी शर्मा (कक्षा सातवीं) ने भाग लेते हुए श्रेणी-1 के अंतर्गत पहला स्थान प्राप्त करके शिव ज्योति पब्लिक स्कूल को गौरवान्वित किया। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई श्रेणी-1 के अंतर्गत इस प्रतियोगिता में हिताक्षी ने साडा सभ्याचार विषय के अंतर्गत अपनी शानदार प्रस्तुति दी तथा प्रथम पुरस्कार पर अपने नाम की मोहर लगवाई।
इस प्रतियोगिता में सीबीएसई से संबद्ध 38 स्कूलों ने भाग लिया। हिताक्षी शर्मा की इस उपलब्धि में हरविंदर कौर, मनिंदर कौर, कमलजीत कौर (मेंटर टीचर) व भावना सभ्रवाल (एक्टिविटी इंचार्ज) ने विशेष भूमिका निभाते हुए उसका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवीण सैली तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने हिताक्षी शर्मा की इस उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने हिताक्षी, उसके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।