10वीं बोर्ड परीक्षाओं में सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

आज की ताजा खबर शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए 10वी कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिट्युशन की सभी ब्रांचों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों में अशनूर पुरेवाल 92%, नवप्रीत कौर 91%, परमिंदर कौर 90%, प्रितपाल गोस्वामी ने 98.9%, ईशा वर्मा 96.2 %, अनन्या महरा 94%, सारांश राणा 93.4% प्राप्त किए।        सुमित राणा 92.4%, अमनदीप कौर 92. 4%, अक्षिता सेखड़ी 91.2 %, त्रिशा 91%, गुरमीत कौर 90.4%, अक्षरा गौतम 90%, अर्षप्रीत सिंह 91%, मन्नत 92.8%, नंदिनी 90%, गुरजोत कौर 96%, इशनीत कौर 90%, रंचिता 90%, गुरूकरण कौर 92%, हरसिमरत कौर 96%, और जसमीत कौर ने 91.4% प्राप्त किए। विधार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *