अपाहिज अश्रम चेयरमैन तरसेम कपूर ने किया कैंप का शुभारंभ…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बिलियन हार्ट बीटिग फाउंडेशन नई दिल्ली की पंजाब टीम द्वारा अपाहिज आश्रम में तीसरा जनरल हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। इसमें आश्रम में रह रहे आश्रितों का फ्री चैकअप किया गया। कैंप का शुभारंभ अपाहिज अश्रम चेयरमैन तरसेम कपूर ने करते हुए बिलियन हार्ट बीटिंग फाऊंडेशन की तरफ से आश्रम के बुजुर्गो की भलाई में किए जा रहे सहयोग की सराहना की। मैडम सुधा डिप्टी जनरल मैनेजर बिलियन हार्ट बीटिग फाउंडेशन के दिशा निर्देश से राजेश्वर सिंह (एजीक्यूटिव), अर्शदीप सिंह (जूनियर एजीक्यूटिव) डा. किरणदीप कौर एवं स्टाफ ने इस कैप में अपनी सेवाएं प्रदान की। अपाहिज अश्रम चेयरमैन तरसेम कपूर ने इन सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने उन सभी सहयोगीयों का भी आभार जताया जिनके सहयोग से अपाहिज आश्रम में रहने वालों को हर सहूलियत दी जा रही है। आपको बता दें कि अपाहिज आश्रम में आम जनता की भलाई के लिए कई मेडिकल सेवाएं भी शुरू की गईं है, जिसका लोग लाभ ले रहे है।