सेंट सोल्जर कॉलेज में श्री सुखमनी साहिब का पाठ का आयोजन

शिक्षा

संस्था की उन्नति और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए की गई अरदास

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) लिदडां में +1, +2, बीऐ, बीकॉम, फिजियोथैरेपी, पीजीडीसीऐ, डीसीऐ, मीडिया, सटीचिंग एंड टैलेरिंग आदि के नए सत्र के आरंभ पर छात्रों को बेस्ट विशीज़ देने के मंतव से श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया। जिसमें मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, डायरेक्टर वीना दादा, डॉ.सुभाष शर्मा, डॉ.अलका गुप्ता, स्टाफ मैंबर्ज़ और सभी छात्र शामिल हुए। सभी ने मिलकर पाठ का उच्चारण किया और गुरु ज़ी द्वारा दी गई शिक्षा के बारे में जाना।
       पाठ के उपरांत संगीत विभाग और छात्रों द्वारा गुरु का गुणगान करते हुए शब्द कीर्तन किया गया। अंत में संस्था की उन्नति और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अरदास की गई। डायरेक्टर वीना दादा ने छात्रों का संस्था में स्वागत करते हुए संस्था की पिछले वर्षों की उपलब्धियों और शानदार परिणामों से अवगत करवाया और इस वर्ष भी बेस्ट शिक्षा सहूलतों, बढ़िया प्लेसमेंट करवाने का आश्वासन दिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *