शिविर का उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन करना था
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने अपने कैंपस में दस दिवसीय नॉर्थ जोन एनएसएस प्री-रिपब्लिक डे परेड ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया। यह भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में चंडीगढ़ में स्थित एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया था।
इस शिविर का उद्देश्य नई दिल्ली में स्थित ‘कर्तव्य पथ’ पर वर्ष 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए उत्तरी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन करना था। इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ व लेह लद्दाख सहित उत्तर भारत के 5 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 200 एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने भाग लिया।
समापन समारोह की अध्यक्षता एलपीयू की वाइस चांसलर डॉ. प्रीति बजाज ने की। उन्होंने कैंप की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जीवन भर सीखने के लिए प्रत्येक एनएसएस वालंटियर को बधाई दी। एक उत्साहजनक दोहा साझा करते हुए, उन्होंने प्रतिभागियों को सलाह दी कि वह देश व समाज के लिए अच्छाई का योगदान सदैव जारी रखें।