रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में उत्तर भारत के बैडमिंटन महाकुंभ की शुरूआत…

आज की ताजा खबर खेल

बीएआई के वाइस प्रेसिडेंट अजय सिंघानिया ने किया बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ

टाकिंग पंजाब

जालंधर। रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में उत्तर भारत का बैडमिंटन महाकुंभ शुरू हो गया। 10 से 13 अगस्त तक चलने वाली योनेक्स सनराइज नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) के वाइस प्रेसिडेंट अजय सिंघानिया ने किया। शुभारंभ के दौरान सिंघानिया ने खिलाडिय़ों से परिचय किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस बारे में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने कहा कि पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से आयोजित नॉर्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन आज टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा ने राजस्थान को 3-0 से मात दी।
     पुरुष एकल वर्ग में भरत राघव ने अजय मीणिया को 21-8, 21-7 से हराया। दूसरे एकल वर्ग में रवि ने प्रणय को 21-8, 21-15 से हराया। पुरुष युगल वर्ग में अक्षित महाजन एवं पंकज की जोड़ी ने मोहम्मद अमान एवं शुभम पटेल की जोड़ी को 13-21, 21-19, 21-11 से मात दी। इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लडक़ों के वर्ग में राजस्थान ने पंजाब को 2-0 से हराया। एकल वर्ग में संस्कार सहरावत ने अध्ययन कक्कड़ को 21-16, 18-21, 21-10 से मात दी। अन्य मुकाबले में चंडीगढ़ ने जम्मू-कश्मीर को 2-0 से हराया। एकल वर्ग में समरवीर ने वैभव मेहता को 21-8, 21-12 से हराया जबकि युगल वर्ग में रेहान फुटेला एवं समरवीर की जोड़ी ने शौर्य जसरोटिया एवं वैभव मेहता को 21-16, 21-16 से हराया।
      तीसरे मुकाबले में दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 2-0 से मात दी। एकल वर्ग में शिवांश को एस गिनपॉल ने 21-9, 21-11 से मात दी। अन्य मुकाबले में कर्ण शर्मा ने मधुर ढींगरा को मात दी। भव्य छाबड़ा एवं परम चौधरी की जोड़ी ने कर्ण एवं शिवांश को 21-12, 21-15 से मात दी। महिला टीम चैंपियनशिप के टीम इवेंट में पंजाब ने जम्मू-कश्मीर को 3-0 से मात दी। एकल वर्ग में उन्नति जराल को समृद्धि ने 21-12, 21-16 से मात दी। कृषिका महाजन को राधिका शर्मा के हाथों 16-21, 21-17 के स्कोर से हार मिली। महिला युगल वर्ग में राधिका शर्मा एवं तन्वी शर्मा ने कृषिका महाजन एवं उन्नति जरल को 21-15, 21-15 से हराया।  राजस्थान ने हिमाचल प्रदेश को 3-1 से मात दी।
     महिला एकल वर्ग में तनीशा सिंह ने रूबी को 21-12, 21-7 से हराया। आनंदिता को भारती ने 21-11, 21-11, 21-19 से मात दी। सीमा शर्मा एवं वंशिका की जोड़ी ने भारती शर्मा एवं सिमरन की जोड़ी को 21-14, 12-21, 21-12 से हराया। चंडीगढ़ ने दिल्ली को 3-0 से मात दी। महिला एकल वर्ग में रिजुल सैनी ने दीपशिखा सिंह को 12-21, 21-12, 21-16 से मात दी। गरिमा सिंह ने स्तुति अग्रवाल को 12-21, 21-18, 21-15 से हराया। गरिमा सिंह एवं निकिता सिंह की जोड़ी ने दीपशिखा सिंह एवं काव्या गुप्ता को 22-20, 14-21, 21-18 से मात दी। पुरुष टीम स्पर्धा में राजस्थान ने पंजाब को 3-2 से मात दी। एकल वर्ग में प्रणय ने चिराग शर्मा को 21-13, 21-14 से मात दी जबकि अजय मीनिया को अभिनव ठाकुर के हाथों 21-18, 21-10 के स्कोर से हार मिली।
      युगल वर्ग में शुभम पटेल एवं वेदांत शर्मा को अभिनव ठाकुर एवं चिराग शर्मा की जोड़ी ने 22-20 और 21-14 से हराया। हर्ष ने शिखर को 22-20, 21-15 से हराया। युगल वर्ग में मोहम्मद अमान एवं संस्कार सारस्वत की जोड़ी ने शिखर रल्हण एवं शुभम भट्ट को 21-17, 17-21, 21-13 से हराया। पुरुष टीम इवेंट में जम्मू कश्मीर को चंडीगढ़ के हाथों 0-3 से हार मिली। एकल वर्ग में राघव डोगरा ध्रुव बंसल के हाथों 21-13, 9-21, 9-21 से पराजित हुए। वहीं मोहित सिंह ने भव्य शर्मा को 21-15, 21-6 से हराया। हर्ष महाजन / परंजय की जोड़ी को – केविन सीसी वोंग / मोहित सिंह की जोड़ी के हाथों 13-21 9-21 से हार मिली।
    हिमाचल प्रदेश को दिल्ली ने 3-0 से हराया। एकल वर्ग में शिवांश को अर्जुन रहमानी ने 21-7, 18-18, 23-21 से मात दी। करण चौधरी को अभिन्न वशिष्ठ ने 21-13, 21-18 से हराया। युगल वर्ग में हर्ष राणा एवं नितिन कुमार की जोड़ी ने पार्थिव एवं समक्ष ढलता को 21-11, 21-10 से हराया। गल्र्स टीम चैंपियनशिप क्वार्टरफाइनल में जम्मू-कश्मीर ने हिमाचल प्रदेश को 2-0 से मात दी। एकल वर्ग में उन्नति जरल ने प्रज्ञा वर्मा को 21-10 21-16 से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में कृषिका महाजन एवं उन्नति जरल की जोड़ी ने भारती शर्मा एवं रितिका को 21-14, 16 -21, 21 -10 के स्कोर से मात दी।
      इसी वर्ग के अन्य मुकाबले में पंजाब ने चंडीगढ़ को 2-0 से मात दी। लड़कियों के एकल वर्ग में तनवी शर्मा ने रिजुल सैनी 21-18, 21-9 से हराया। युगल वर्ग में राधिका शर्मा / तनवी शर्मा ने नीमर कौर विर्क एवं रिजुल सैनी को 22-20 21-11 के स्कोर से हराया। तीसरे मुकाबले में राजस्थान को दिल्ली ने मात दी। तनीषा सिंह को स्तुति अग्रवाल ने 21-16, 21-15 से हराया। युगल वर्ग में शगुन सिंह / सृष्टि सिंह को अपूर्वा चौधरी / जेनिथ अबीगैल ने 21-17, 21-10 से मात दी। इस अवसर पर पीबीए सचिव अनुपम कुमारिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहिंदर चोपड़ा, वाइस प्रेसिडेंट राकेश खन्ना, विनोद वतराना, चितरंजन बंसल, विशाल रल्हण, प्रणव चोपड़ा, धीरज शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *