गवर्नर ऑफ़ पंजाब ने यंग इंटरप्रेन्योर अवार्ड के साथ राजन चोपड़ा को किया सम्मानित

आज की ताजा खबर शिक्षा

राजन चोपड़ा ने युवाओं को दिन-रात एक कर मेहनत करने के लिए किया प्रेरित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। शहर में आयोजित कार्यकम्र में पहुँचे पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब के जाने-माने बिजनेसमैन होटल रमाडा और पीपीआर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन चोपड़ा को युवा उद्यमी के अवार्ड के साथ सम्मानित किया। यह अवार्ड उत्कृष्ट हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री जिसमें होटल्स रमाडा, डेज, डेज इन्, पीपीआर माल, गेम ऑन इंडिया के लिए दिया गया।
      राजन चोपड़ा ने गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित और शहरवासियों को धन्यवाद किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अनिल चोपड़ा (चेयरमैन, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स, पीपीआर ग्रुप), माता संगीता चोपड़ा के आशीर्वाद और भाई प्रिंस चोपड़ा (मैनेजिंग डायरेक्टर पीपीआर ग्रुप) के साथ को दिया।
      राजन चोपड़ा ने युवाओं को अपना लक्ष निर्धारित कर उनके लिए दिन-रात एक कर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता एक रात में नहीं मिलती लेकिन अगर मेहनत सच्ची हो तो सफलता जरूर मिलती है। उल्ल्खनीय है कि पीपीआर ग्रुप के सभी प्रोजेक्ट्स को शहरवासियों द्वारा भरपूर प्यार मिला है और सभी अपने आप में जालंधर की एक पहचान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *