चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए हमेशा आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में नए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर्स का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रिंसिपल डॉ.संदीप लोहानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यकम्र की शुरुआत गणेश वंदना व इंट्रोडक्शन राउंड के साथ की गई। छात्रों ने भंगड़ा, गिद्दा, लोकगीत आदि पेश किये।
इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा मॉडलिंग भी की गई। इस अवसर पर जतिन कुमार को मिस्टर फ्रेशर, राजविंदर को मिस फ्रेशर, भूमिका को मिस पर्सनालिटी, सुमित को मिस्टर पर्सनालिटी चुना गया। प्रिंसिपल डॉ. संदीप लोहानी और छात्रों ने केक काटते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया और छात्रों को सम्मानित किया और नए छात्रों का संस्था में स्वागत किया साथ ही उन्हें संस्था के नियमों के बारे में बताया।
सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्टाफ मेंबर्स में शेफ मनीष कुमार, कीर्ति शर्मा, शेफ अखिल, विकास शर्मा,मीनाक्षी शर्मा, रितिका भाटिया,रमन, गगन विनय, रवि कुमार उपस्थित थे।