प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने दी विद्यार्थियों व कोच को हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में संस्कृति केएमवी स्कूल जालंधर में 8 व 9 सितंबर 2023 को आयोजित की गई ’13वीं जालंधर डिस्ट्रिक्ट चिल्ड्रन कैडेट/जूनियर एंड सीनियर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023-2024′ में विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने कोच निर्मल सिंह के कुशल नेतृत्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दृति (सातवीं डी) ने ‘कैडेट ऐज कैटेगरी’ के अंतर्गत ‘लाइट कंटेंट’ में स्वर्ण पदक जीता।
पुष्कर गुप्ता (ग्यारहवीं सी) ने ‘सीनियर ऐज कैटेगरी’ के अंतर्गत ‘पॉइंट फाइट’ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नमिश आनंद (ग्यारहवीं ई) ने ‘जूनियर ऐज कैटेगरी’ के अंतर्गत ‘पॉइंट फाइट’ में रजत पदक जीता। हृदयांश (बारहवीं एफ़) ने भी इसी वर्ग के अंतर्गत ‘लाइट कंटेंट’ में कांस्य पदक प्राप्त किया। माधव अग्रवाल (छठी सी) ने ‘चिल्ड्रन ऐज कैटेगरी’ के अंतर्गत ‘लाइट कंटेंट’ में कांस्य पदक प्राप्त किया। कोच निर्मल सिंह ने ‘सीनियर ऐज कैटेगरी’ के अंतर्गत ‘पॉइंट फाइट’ में स्वर्ण पदक जीता।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने विद्यार्थियों व कोच निर्मल सिंह को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा कोच निर्मल सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विजेताओं को बधाई दी।