शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिनके जीवन से हमें सबक सीखने की जरूरत है- प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह के नेतृत्व में शहीद ए आज़म सरदार भगत सिंह के जन्म दिन को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड रिम्बन क्लब और सीडीटीपी विंग के सहयोग लगाए इस कैंप में सांसद सुशील रिंकू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सुशील रिंकू ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश के शहीदों का जन्मदिन जरूर मनाना चाहिए, क्योंकि शहीद देश की पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि हमें खूनदान जरूर करना चाहिए क्योंकि हमारा दान किया गया रक्त लोगों की जान बचाने का काम करता है। इस मौके पर प्राचार्य जगरूप सिंह ने कहा कि हमें अधिक सामाजिक होना चाहिए हमें कुरीतियों के खिलाफ लड़ना चाहिए। शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिनके जीवन से हमें सबक सीखने की जरूरत है।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन डाॅ. विवेक, डॉ. निधि, सिविल अस्पताल जालंधर व उनकी टीम के सहयोग से किया गया। इसके अलावा पहल संस्था के संस्थापक स्वर्गीय लखवीर सिंह की धर्मपत्नी हरविंदर कौर ने रक्तदाताओं को सम्मानित कियाष इस दौरान लगभग 45 स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।