वर्कशाप के दौरान स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग व पावर प्वाइंट प्रेजींटेशन में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में कैमिस्ट्री की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में कैमिस्ट्री लैब में सुरक्षा उपाय विषय पर डीबीटी स्टार प्रायोजित कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशाप के दौरान कैमिस्ट्री विभागाध्यक्षा दीपशिखा ने लैब में सुरक्षा उपायों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस वर्कशाप में छात्राओं को रसायनों के मटेरियल सेफ्टी डेटा शीट, रासायनिक बोतलों पर विभिन्न प्रतीकों/लेबलों के अर्थ आदि के बारे में जागरूक किया गया। वर्कशाप के दौरान स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग व पावर प्वाइंट प्रेजींटेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 64 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जसलीन, गुरइश्रत, काव्या, गुलनार ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में गुरलीन, यशिका, राशी व रजनी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नैंसी, गुलनार, जसलीन कौर ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा, सलोनी शर्मा, डॉ. श्वेता, डॉ. सिम्मी, डॉ. वंदना, तनीषा, चेतना, एकता, रेनू भी उपस्थित थे।