छात्रों द्वारा सोलो डांस, ग्रुप डांस, भंगड़ा, गिद्धा, कोरियोग्राफी आदि की गई पेश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर पॉलिटेक्निक इंस्टीच्यूट द्वारा नए आए छात्रों के लिए सीनियर छात्रों द्वारा फ़्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज डायरेक्टर डॉ. किरपाल सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों द्वारा किया गया। कार्यकम्र की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई। इस अवसर पर छात्रों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सोलो डांस, ग्रुप डांस, भंगड़ा, गिद्धा, कोरियोग्राफी आदि पेश की गई। इसके अतिरिक्त छात्रों ने मॉडलिंग और माइम भी पेश की। छात्रों और अध्यापकों के लिए कई प्रकार की गेम्स भी करवाई गई। इस अवसर पर दीपांशु को मिस और हरप्रीत सिंह को मिस्टर फ़्रैशर, लड़कों में करणवीर सिंह को पहला रनर उप, रोहित भंगर को दूसरा रनर उप, लड़कियों में स्वीटी सिंह को पहली रनर उप, कोमलप्रीत कौर को दूसरी रनर उप चुना गया। डॉ. भुल्लर ने छात्रों को सम्मानित करते हुए सभी छात्रों का संस्था में स्वागत किया और उन्हें संस्था के नियमों से जागरूक करवाया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी को शुभकामनाऐं दीं। इस अवसर पर सभी विभागों के एचओडी और अध्यापक उपस्थित रहे।