प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की सभी को दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में ‘समृद्धि सदन’ की इंचार्ज सुमन बाला व मीनाक्षी शर्मा की देखरेख में प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ की विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। नीरज सहगल के मार्गदर्शन में छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘स्लोगन राइटिंग’ की गतिविधि करवाई गई। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विषयानुरूप नारों के माध्यम से इस दिन के महत्त्व की जानकारी दी। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री ‘मौलाना अबुल कलाम आज़ाद’ की याद में मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ की सभी को हार्दिक बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने अपने संदेश में विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।