ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेशन की सूची में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में सात गीतों को किया गया नामिनेट…
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह द्वारा रचे गए गीत को एबंडेंस इन मिलेट्स को ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस गाने में मिलेट्स फूड यानी बाजरा की खेती व अनाज के तौर पर इसकी उपयोग और फायदों के बारे में बताया गया है जिसके चलते इस गीत को बेस्ट ग्लोबल म्युजिक परफार्मेंस कैटेगरी में नामांकित किया गया है। दरअसल साल 2023 “अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष” घोषित किया गया है जिसको लेकर भारत की ओर से एक प्रस्ताव लाया गया था व इसका समर्थन संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की गवर्निंग बॉडी के सदस्यों समेत संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र ने किया था। बता दें कि ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेशन की सूची में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में कुल सात गीतों को नामिनेट किया गया है जिसमें अरूज आफताब, विजय अय्यर व शहजाद इस्माइली के ‘शैडो फोर्सेस’, बर्ना बॉय के ‘अलोन’, डेविडो के ‘फील’, सिल्वाना एस्ट्राडा के ‘मिलाग्रो वाई डिसास्ट्रे’, बेला फ्लेक, एडगर मेयर, जाकिर हुसैन फीट और राकेश चौरसिया के ‘पश्तो’, इब्राहिम मालौफ, सीमाफंक, टैंक और बंगास के ‘टोडो कोलोरेस’ का नामिनेशन शामिल है। पीएम मोदी के साथ रचित किए गए इस गीत को लेकर गायक फाल्गुनी शाह ने कहा था कि विश्व की भूख को कम करने की एक ओर संभावित कुंजी के रूप में सुपर अनाज के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बाजरा के लाभ बताए गए हैं। बाजरा के बारे में एक गीत लिखने का विचार मन में तब आया जब वे ग्रैमी जीतने के बाद पिछले साल नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिली थीं। उन्होनें कहा कि मैनें बहुत ही भोलेपन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि क्या वह उनके साथ गीत लिखेंगे व वे सहमत हो गए थे। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे व मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा।