यूनियन के पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री के समक्ष रखी अपनी मांगे..
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के एडिड कॉलेजो द्वारा गठित प्राईवेट कॉलेज नॉन टीङ्क्षचग इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड का प्रतिनिधिमंडल हरपाल सिंह चीमा, वित्त मंत्री पंजाब सरकार को मिला जिसकी अध्यक्षता जगदीप सिंह, महासचिव प्राईवेट कॉलेज नॉन इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब एडिड एवं अनएडिड ने की। उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी मांगे वित्त मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा न होने पर समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। यूनियन की मुख्य मांगों में छठा वेतन आयोग लागू करना, दिसंबर 2011 से संशोधित ग्रेड वेतन, बढ़ा हुआ हाउस रैंट और मैडिकल भत्ते का नोटिफकेशन जारी करना शामिल है। वित्त मंत्री चीमा ने अपने अधिकारियों से पूछताछ करने के उपरान्त समूह नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार नॉन टीचिंग कॉलेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और जल्द ही आपको इसका निष्कर्ष प्राप्त होगा। जगदीप सिंह ने वित्त मंत्री के ओएसडी सोही का भी इस मीटिंग के लिए विशेष धन्यावाद किया। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी अमरीक सिंह, लक्खा सिंह, सुभाष सचदेवा, रजनी, सर्बजीत, रनवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।