वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्र को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। जालंधर में आयोजित हुई डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सेंट सोल्जर इलीट स्कूल के तीसरी क्लास के छात्र कृषिव ने अपना परचम लहराया। स्कूलों के मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आर.के खन्ना, प्रिंसिपल रीतू चावला ने छात्र कृषिव ने 500 और 1000 मीटर रोलर स्कैटिंग में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मैडल जीतकर संस्था का नाम चमकाया है।
वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्र कृषिव और उसके कोचिस को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं। उन्होंने कहा कि संस्था हर उस छात्र के साथ जो मेहनत कर अभिभावकों और देश का नाम चमकना चाहते हैं, उसके लिए स्पैशल ट्रेनिंग, खेलों के सभी सामान का प्रबंध है।