प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पेड़-पौधे लगाने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस वालंटियर्स ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता रैली निकाली तथा मिशन लाईफ अभियान के अन्तर्गत पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ ग्रहण की। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने वालंटियर्स को भावी पीढिय़ों के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एनएसएस प्रोग्राम एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायित्व निभाने की बात की व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेवारी का नारा देते हुए वालंटियर्स को दूसरों को भी जागरूक बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ. ज्योति गोगिया, हरमनु व अन्य भी उपस्थित थे।