राष्ट्र को स्वतंत्र कराने में नेता दी ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन तथा प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में कीर्ति सदन के इंचार्ज सरदार निर्मल सिंह के नेतृत्त्व में शिल्पा धीर के सहयोग से माधव अग्रवाल (छठी सी) ने प्रातः कालीन सभा में विद्यार्थियों को आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक एवं ‘जय हिन्द’ को राष्ट्रीय उद्घोष बनाने वाले नेता श्री सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य में उनके जीवन से परिचित करवाया। उसने अपने जोशीले भाषण के माध्यम से माँ भारती के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस जी तथा उनकी आज़ाद हिंद फ़ौज के बारे में बताया। ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा’ के नारे से क्रांतिवीरों के मन मे जोश भरने वाले नेता जी को विद्यार्थियों ने नमन किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने ‘नेताजी’ सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने करिश्माई नेतृत्त्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया व राष्ट्र को स्वतंत्र कराने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. विदुर ज्योति जी (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति जी (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सेक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने नेता जी की पावन स्मृति में नतमस्तक होते हुए बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जोश,साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। हमारा राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा।