जापान रेडिएशन रिसर्च सोसाइटी की बैठक में सीटी इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर ने लिया भाग

आज की ताजा खबर शिक्षा

डॉ. सतवीर सिंह ने जापान रेडिएशन रिसर्च सोसाइटी की बैठक में भाग लेने को बताया ज्ञानवर्धक अनुभव

टाकिंग पंजाब

जालंधर। जापान में आयोजित रेडिएशन रिसर्च सोसायटी की 66वीं बैठक में सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, शाहपुर, जालंधर के सहायक प्रोफेसर डाॅ. सतवीर सिंह पहुंचे। ग्रैंड निक्को टोक्यो दाइबा, जापान में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की सह-मेजबानी टोक्यो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी और जापान सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ साइंस द्वारा की गई थी। बता दें की डॉ. सतवीर सिंह ने ‘भारत के पंजाब के दो क्षेत्रों में भूजल में यूरेनियम के स्थानिक और गहराई-वार वितरण का तुलनात्मक अध्ययन’ शीर्षक से अपने तुलनात्मक अध्ययन के साथ सम्मेलन में असाधारण योगदान दिया।

        इस शोध ने न केवल विषय के बारे में उनकी गहन समझ को प्रदर्शित किया बल्कि विकिरण सुरक्षा में अध्ययन की वैश्विक प्रासंगिकता को भी प्रदर्शित किया। इस मीटिंग दौरान अत्याधुनिक अनुसंधान, सुरक्षा प्रोटोकॉल और विकिरण निगरानी में उभरती प्रौद्योगिकियों पर चर्चा की गयी। डॉ. सतवीर सिंह की सक्रिय भागीदारी ने विकिरण सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक ज्ञान आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित किया। डॉ. सतवीर सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि जापान रेडिएशन रिसर्च सोसाइटी की बैठक में भाग लेना एक ज्ञानवर्धक अनुभव बताया। यह विकिरण सुरक्षा की जटिलताओं को सुलझाने में सहयोगात्मक प्रयासों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *