अपनी पत्नी अमनदीप कौर को आजाद उमीदवार के तौर पर चुनाव लडवाएंगे बब्बू सिढ़ाना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आये बब्बू सिढ़ाना की टिकट आप ने उनके वार्ड 69 से काट दी। अपने वार्ड के लोगों के हर सुख दुख में शामिल होने वाले बब्बू सिढ़ाना को आप ने टिकट नं देकर हल्के में एक नई वार शुरू कर दी है। बब्बू सिढाना वार्ड में काफी समय से एक्टिव थे व वार्ड के लोगों के सुख दुख में शामिल हो रहे थे। वह पार्टी की हर तरह की गतविधियों में भी शामिल हो रहे थे। बब्बू सिढाना को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें इस बार निगम चुनाव में टिकट जरूर देगी, लेकिन उन्हें टिकट नं मिलने से आहत बब्बू सिढ़ाना अब अपनी पत्नी को आजाद उमीदवार के तौर पर चुनाव लड़वाने जा रहे है। बब्बू सिढ़ाना आज अपनी पत्नी का आजाद उमीदवार के तौर पर नामांकन भरवा रहे है। बब्बू के आजाद उमीदवार के तौर अपनी पत्नी को खड़े करवाने से वार्ड 69 में मुकाबला ओर रोचक हो सकता है। अगर बब्बू सिढ़ाना अपनी पत्नी को आजाद उमीदवार के तौर पर वार्ड 69 से चुनाव लड़वाते है तो आम आदमी पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है। फिलहाल तो बब्बू सिढ़ाना के आजाद उमीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से इस वार्ड में मुकाबला रोचक रहने वाला है। बब्बू सिढाना के आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने का जहां आप को नुक्सान हो सकता है, वहीं कांग्रेस व भाजपा इसका फायदा उठा सकती हैं।फिल्हाल ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका फैंसला तो वार्ड की जनता ही करेगी