सुखबीर बादल ने पूरी की अपनी सजा .. श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर साथियों सहित देंगे इस्तीफा

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

इस्तीफे स्वीकार कर रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपने के आदेश.. शिरोमणि अकाली दल का नए सिरे से किया जा सकता है गठन…

टाकिंग पंजाब

अमृतसर। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की तरफ से 10 दिन की अपनी सजा पूरी करने के बाद अब पंजाब में अकाली दल को फिर से खड़ा करने की कोशिशें शुरू होने जा रही हैं। कल श्री मुक्तसर साहिब में सजा का आखिरी दिन पूरा करने के बाद आज सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब माथा टेका।   पिछले 10 दिनों में सुखबीर बादल श्री मुक्तसर साहिब, गोल्डन टेंपल, श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी कर चुके हैं। सुखबीर सिंह बादल अपनी 10 दिन की सजा पूरी करके अमृतसर पहुंचे व अकाल तख्त पर माथा टेककर अपनी सजा पूरी की। उधर दूसरी तरफ सुखबीर बादल को सजा सुनाते समय श्री अकाल तख्त साहिब ने साफ कर दिया था कि अब शिरोमणि अकाली दल का नए सिरे से गठन किया जाना चाहिए।   इन आदेशों के अनुसार एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की देखरेख में एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी की जिम्मेदारी 6 महीने में नई भर्ती करना व अकाली दल का नया ढांचा तैयार करना है। इसके साथ ही अकाली दल की कोर कमेटी को सुखबीर बादल व अन्य के इस्तीफे स्वीकार कर रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपने के आदेश दिए गए हैं। अब जब सुखबीर बादल की सजा खत्म हो रही है तो उनका इस्तीफा कभी भी स्वीकार किया जा सकता है और अकाली दल का नया ढांचा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।   इस बीच अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि हमें श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जो आदेश दिए गए, हमने उसे माना और अपनी सेवा पूरी की। सारी लीडरशिप को मैं धन्यवाद करता हूं कि सभी ने सेवा में बढ़-चढ़ कर अपना हिस्सा दिया। चीमा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि आज की सुरक्षा सिर्फ दिखावे की सुरक्षा है। जितनी मुस्तैदी आज दिखा रहे हैं, उतनी उस दिन दिखाई होती, तो इतना मामला नहीं बढ़ता।दुनिया में जो गलत संदेश गया, उसे भी रोका जा सकता था। सुरक्षा दिखावे के लिए नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *