छात्रों के लिए खेल बहुत जरूरी हैं जिसको ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा खास प्रबंध किये जाते हैं- वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, मोती बाग़ के छात्रों द्वारा जालंधर में आयोजित सीकेसी नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्था का नाम चमकाया। प्रिंसिपल अनुराधा तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 45 स्कूलों के 600 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें संस्था के छात्रों 7वीं क्लास के कबीर सिंह ने सिल्वर मैडल और चौथी क्लास की जानवी ने ब्रोंज मैडल जीतकर अपना परचम लहराया। इन छात्रों का चयन शोरीन काई इंटर क्लब कराटे चैंपियनशिप और एडवांस कुमिट सेमिनार के लिए हुए है जिसका आयोजन दुबई में किया जाना है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि छात्रों के खेल बहुत जरूरी हैं जिसको ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा खास प्रबंध किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि इलीट स्कूल में छात्रों को खेलों के साथ जोड़ने, छात्रों को ट्रैन करने के लिए स्कैटिंग, कराटे, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, डांस और जीम आदि की स्पैशल क्लासिस करवाई जाती हैं। जिनमें छात्रों को माहिरों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।