जालंधर। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने मात्र 1.5 साल के कार्यकाल में इतने कार्य कर दिखाएं हैं जो कि पंजाब की सत्ता पर काबिज रहीं किसी भी सरकार ने इतने कार्य अपने 5 साल के राज के दौरान नहीं किए हैं। यह ही कारण है कि पंजाब के लोग आप की सरकार को पसंद करते हैं व इन नगर निगम के चुनावों में भी लोग आप को ही वोट देने का मन बना चुके हैं। इन बातों का प्रग्टावा आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल ने आज करार खां मोहल्ला में खोले गए आम आदमी पार्टी के दफतर के उद्दाटन के दौरान किया। दिनेश ढल्ल ने कहा कि पंजाब की आप सरकार ने गरीब लोगों को सेहत सुविधाएं मुहय्या करवाने के लिए आम आदमी क्लिनक खोले, ताकि लोगों को सेहत संबंधी समस्याओं के लिए अपनी जमा पूंजी खर्च न करनी पड़े। इसके अलावा बिजली के 600 यूनिट फ्री करने से लोगों को हर महीने 2 से 3 हजार रूपए की बचत हुई है। जालंधर में कि्रटीक्ल यूनिट खुलने जा रहा है, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा पंजाब की मान सरकार ने 37 हजार के करीब नौकरियां दी है। कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया। इसके अलावा हाल ही में तीर्थ यात्रा स्कीम लांच की है, जिसका बुर्जुगों को काफी फायदा हो रहा है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने वादा नहीं किया गारंटी दी है व उनकी दी हुई हर गारंटी पूरी होगी, जिसमें जल्द ही महिलाओं को मिलने वाले 1 हजार रूपए की गारंटी भी पूरी होगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को देने वाली 1 हजार की गारंटी पूरी होगी लेकिन हमारी सरकार का मकसद यह नहीं है कि एक बार स्कीम शुरू करके उसे थोड़ी देर बाद बंद कर दिया जाए। जब भी यह स्कीम शुरू होगी, पक्के तौर पर शुरू होगी। बाकी गारंटियों की तरह ही आम आदमी पार्टी यह गारंटी भी जल्द ही पूरी करेगी। उन्होंने कांग्रेस की चन्नी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चन्नी साब ने मुख्यमंत्री होने के दौरान मात्र उद्दघाटन ही किए हैं, कार्य कुछ भी नहीं किया। चन्नी की सरकार ने तो 25 करोड़ का चेक डेरा बल्ला में दिया था जो कि पास ही नहीं हो सका। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देकर आए थे। मैं यह ही कहूंगा कि पंजाब की आप सरकार काम कर रही है व आगे भी करेगी। आने वाले 2 साल में लोगों को पता चल जाऐगा कि आप सरकार पिछली सरकारों से कितनी बेहतर है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि सभी मिलजुल कर रहें, सभी धर्मो का आदर सत्कार करें व हर जरूरतमंद की मदद करें। इस दौरान वार्ड 69 के आप नेता बब्बू सिढाना ने कहा कि आज हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल ने आप के चुनावी दफ्तर का उद्दघाटन किया है। उन्होंने जनता से वादा किया है कि किसी को भी कोई काम हो तो वह उनसे मिल सकते हैं। इसके अलावा किसी को किसी तरह की कोई समस्या आती है तो वह उनसे आकर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा में हर समय हाजिर हैं व किसी भी व्यक्ति को कोई काम है तो वह किसी भी समय उनसे आकर मिल सकता है। वार्ड के लोगों की समस्य सुलझआना उनका फर्ज है व उन्हें लोगो की मदद करके बेहद खुशी होगी।
आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल ने किया बब्बू सिढाना के चुनावी दफ्तर का उद्दघाटन
उद्दघाटन दौरान बोले दिनेश ढल्ल, किसी को किसी भी तरह की कोई समस्या पेश आए तो वह इस दफ्तर में आकर बब्बू सिढाना से करें संपर्क
टाकिंग पंजाब