प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेताओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में शैक्षणिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की भांति खेलों के क्षेत्र में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा उभारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय में ‘फ़िट इंडिया वीक’ के अंतर्गत ‘स्पोर्ट्स इवेंट्स’ का सफल आयोजन किया गया। परमिंदर वसरन,कोच निर्मल सिंह एवं ज़ेनिथ लेहल के मार्गदर्शन में पहली से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न ‘खेलकूद प्रतियोगिताएँ’ करवाई गईं जिनमें 96 चयनित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहली, दूसरी व तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए ‘20 मीटर बैकरेस’। चौथी व पाँचवीं कक्षा की छात्राओं के लिए ’20 मीटर-’3-लेग्ड रेस’। चौथी व पाँचवीं कक्षा के छात्रों के लिए ‘40 मीटर-‘हॉर्स विद राइडर रेस’ का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपना शारीरिक दमखम दिखाते हुए भाग लिया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पदक देकर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में सभी को भाग लेना चाहिए, इससे आत्मविश्वास बढ़ता है तथा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने प्रतिभागियों,विजेताओं,अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सबको बधाई दी।