प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की जुलॉजी विभाग के इस पहल की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के जुलॉजी विभाग द्वारा डीबीटी स्टार स्कीम के तहत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में एड्स जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कि पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, भाषण, पावर प्वाइंट प्रस्तुति इत्यादि आयोजित की गईं जिनका विषय लैट कम्यूनिटीज लीड था। छात्राओं ने एचआईवी/एड्स के फैलने व परहेज संबंधी जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को एचआईवी विषाणु और मानव में उसके जीवन चक्र संबंधी वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने जुलॉजी विभाग को समुदायों में एड्स के फैलने संबंधी जागरूकता, इससे जुड़े कलंक व रूढि़वादिता को तोडऩे में पहल करने में बधाई दी। डॉ. सीमा मरवाहा, अध्यक्षा जोलोजी विभाग व डीन अकादमिक ने विद्यार्थियों को विचारोतेजक पोस्टर व स्लोगन राइटिंग के लिए सराहना की। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में दीपशिखा व सलोनी शर्मा ने, डॉ. जितेंद्र कुमार व सुशील कुमार ने स्लोगन राइटिंग, डॉ. सिम्मी व डॉ. साक्षी ने भाषण व पीपीटी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. साक्षी वर्मा, रवि कुमार व दिव्या सारंगल इस आयोजन के संयोजक रहे। आशीष चड्ढा ने ई-सर्टीफिकेट व ब्रोशर को डिजायन किया। विधु वोहरा ने टैक्निकल सहायता व सचिन ने प्रबंधन सहायता प्रदान कर अपना योगदान डाला।