छात्रों के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए की गई इस मिशन की शुरूआत- शिक्षा मंत्री
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने फरवरी-मार्च 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के दौरान 8वीं, 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के प्रदर्शन में सुधार लाने के मुख्य उद्देश्य के साथ ‘मिशन 100%’ का उद्घाटन किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस मिशन की शुरूआत छात्रों के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए की गई है। पिछले साल भी इसी अभियान के तहत पंजाब के शिक्षा विभाग को काफी मदद मिली थी, जिसके बाद इस साल भी इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इससे बच्चों और अध्यापकों को काफी फायदा मिलेगा व धांधली के चांस भी कम होंगे। इसे लेकर सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे शिक्षा अधिकारियों के अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों से व्यवस्थित तरीके से 100% मार्क्स हासिल करने के लिए एक मिशन के रूप में शुरू किया गया है।