शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य,पोषण और व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में संवाद-सत्र का आयोजन

शिक्षा

प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने की नन्हें विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए इस संवाद-सत्र की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘स्वास्थ्य, पोषण और व्यक्तिगत स्वच्छता’ के संबंध में संवाद-सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पहली से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने भाग लिया। इस संवाद-सत्र में श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को उनके स्वास्थ्य, पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा अच्छे या बुरे स्पर्श के बारे में समझ विकसित करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई।        उन्होंने विद्यार्थियों के साथ पोषक आहार के महत्त्व के बारे में चर्चा करते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। निधि ने विद्यार्थियों से पूछा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित पोषण एवं स्वच्छता क्यों आवश्यक है? इसी विषय पर उन्होंने विद्यार्थियों के साथ स्लाइड्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ साँझा कीं।        प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यार्थियों को बताया कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित पोषण व स्वच्छता बहुत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को ‘गुड टच एंड बेड टच’ में अंतर बताकर जागरूक किया। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने नन्हें विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए इस संवाद-सत्र की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *