प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्ष व फैकल्टी सदस्यों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की एमएससी बायोइन्फारमैटिक्स एवं पीजी डिप्लोमा बायोइन्फारमैटिक्स की छात्राओं ने जीएनडीयू में बेहतरीन अंक लेते हुए कालेज का नाम रोशन किया। एमएससी बायोइन्फारमेटिक्स सेमेस्टर तीन में आंचल, सिमरनदीप, मनप्रीत कौर ने क्रमश: 90 प्रतिशत, 88 प्रतिशत, 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेमेस्टर एक में तान्या सेठी, जगरूप कौर, पल्लवी जैन ने क्रमश: 93 प्रतिशत, 84 प्रतिशत तथा 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
पीजी डिप्लोमा इन बायोइन्फारमेटिक्स सेमेस्टर एक के पहले बैच की छात्राओं ने भी यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त की। गुरप्रीत कौर ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सिमरनजीत कौर ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा गौरी जिंदल ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, फैकल्टी सदस्यों पूर्णिमा, रमनदीप कौर, हरमनु पाल, सिमरन व दीक्षा मरवाहा को बधाई दी।